पीयू के परीक्षा नियंत्रक को शिक्षक कर्मचारियों ने दी विदाई

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में  सोमवार को कुलपति सभागार में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार को विदाई दी गई। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार का स्थानांतरण आगरा के बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में इसी पद पर हुआ है।  कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने परीक्षा नियंत्रक के कार्यों की सराहना की और कहा कि भविष्य में आशा है कि वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सहयोग सदैव करते रहेंगे । इस अवसर पर कुलपति ने उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर विदाई दी।
उधर एक अन्य समारोह में इंजीनियरिंग संस्थान के विश्वेश्वरैया सभागार में पीयू के परीक्षा नियंत्रक को शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में भावुक होते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में बहुत कुछ सीखने को मिला है। यहां के शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से इतने अल्प समय में मैं हर चुनौतियों का सामना कर सका। समय से परीक्षा संपन्न कराकर परीक्षाफल घोषित करना टीमवर्क के कारण संभव हो पाया।
इस अवसर पर प्रोफेसर बीबी तिवारी,वित्त अधिकारी एमके सिंह,कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल,राकेश यादव , प्रोफेसर बी डी शर्मा, प्रोफेसर अशोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राजकुमार, श्याम त्रिपाठी उपस्थित रहे। विश्वेश्वरैया  सभागार में परीक्षा नियंत्रक को शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संतोष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रजनीश भास्कर ने किया। इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, अन्नू त्यागी, आरपी सिंह, ए एच रिजवी, डॉ संजय श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

news 4591133437872785146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item