बुद्धि शुद्धि यज्ञ के साथ अब होगा भूख हड़तालः तिलकराज

जौनपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली से क्षुब्ध तदर्थ शिक्षकों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। बीते 18 जुलाई से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चल रहे धरने का नेतृत्व माध्यमिक शिक्षक तदर्थ संघर्ष मोर्चा कर रहा है। जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह की अगुवाई में चल रहे धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षकों के इस आंदोलन का स्वरूप बदलने वाला है। मांग पूर्ण न होने तक यह धरना अब बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के साथ भूख हड़ताल के रूप में बदल जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि जब तक तदर्थ शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। इस अवसर पर अखिलेश सिंह प्रदेश महासचिव वित्तविहीन प्रधानाचार्य महासभा, महेन्द्र प्रताप सिंह, आशीष मिश्र, लाल बिहारी यादव, अमरेश मिश्र, रामजीत सरोज, सत्य प्रकाश सिंह, कीर्ति सिंह, विमल सिंह, रविन्द्र दुबे, मयंक सिंह, राजेन्द्र सिंह, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, ओम प्रकाश यादव, शिव प्रताप सिंह, विकास सिंह, यादवेन्द्र सिंह, नीरज सिंह, पंकज मिश्रा, संदीप मिश्रा, प्रशांत सिंह, मनोज यादव, अरूण सिंह, अभ्युदय सिंह, विकास ओझा, मंगलेश पाण्डेय, विमल मौर्या, अजीत सिंह, संदीप सिंह, शैलेन्द्र मौर्या, सहित तमाम तदर्थ शिक्षक उपस्थित रहे। धरनासभा का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।

Related

news 7591162612927963796

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item