हेरोइन बेचते ननद- भोजाई रंगे हाथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_265.html
जौनपुर। खेतासराय थाना की पुलिस ने एक घर में छापेमारी करके हेरोइन बेचते ननद भोजाई को करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक ग्राहक , 78 पुड़िया वजन करीब 13 ग्राम स्मैक और दो मोटर साईकिल बरामद किया है। हलांकि पुलिस को चकमा देकर मुख्य आरोपी फरार हो गया।
एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने आज पत्रकारो को पुरी जानकारी देते हुए बताया कि खेतासराय कस्बे में काफी दिनों से एक परिवार द्वारा हेरोइन की बेचने का काम किया जा रहा था। सोमवार की रात खेतासराय थानाध्यक्ष को मुखवीर ने सूचना दिया कि मौजूदा समय में भटियारी वार्ड के सराय कस्बो में शबनम और सबा हेरोइन बेच रही हैं। सूचना मिलते ही थानेदार मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो मौके पर दोनो महिलाएं एक ग्राहक चन्द्रेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर 78 पुड़िया वजन करीब 13 ग्राम स्मैक और दो मोटर साईकिल बरामद हुआ।
उधर पकड़ी गयी महिलाओ ने अपने आप को बेकसूर बताते कहा कि मेरा भाई यह धंधा करता है जब वह घर नही रहता है तब हम लोग इसे बेचती हूं।
एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने आज पत्रकारो को पुरी जानकारी देते हुए बताया कि खेतासराय कस्बे में काफी दिनों से एक परिवार द्वारा हेरोइन की बेचने का काम किया जा रहा था। सोमवार की रात खेतासराय थानाध्यक्ष को मुखवीर ने सूचना दिया कि मौजूदा समय में भटियारी वार्ड के सराय कस्बो में शबनम और सबा हेरोइन बेच रही हैं। सूचना मिलते ही थानेदार मौके पर पहुंचकर छापेमारी किया तो मौके पर दोनो महिलाएं एक ग्राहक चन्द्रेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। तलासी लेने पर 78 पुड़िया वजन करीब 13 ग्राम स्मैक और दो मोटर साईकिल बरामद हुआ।
उधर पकड़ी गयी महिलाओ ने अपने आप को बेकसूर बताते कहा कि मेरा भाई यह धंधा करता है जब वह घर नही रहता है तब हम लोग इसे बेचती हूं।

