मां शारदा बोल बम कांवरिया संघ का जत्था बाबा धाम रवाना
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_674.html
जौनपुर। श्रावण
मास लगते ही शिवभक्तों के जत्थे का बाबा धाम के लिये रवानगी शुरू हो गयी
है। बीते 17 जुलाई से भक्तों का जत्था ट्रेन, बस, निजी वाहन सहित अन्य
व्यवस्था से जलाभिषेक के लिये बाबा धाम जाना निरन्तर चल रहा है। इसी क्रम
में मां शारदा बोल बम कांवरिया संघ वाजिदपुर के तत्वावधान एवं गुरू बंशराज
जी के नेतृत्व में भक्तों का विशाल जत्था बाबा धाम के लिये रवाना हुआ।
वाजिदपुर से गाजे-बाजे के साथ निकला जत्था सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां
टेªन पर सवार होकर भक्त सुल्तानगंज के लिये रवाना हो गये। बताया गया कि
वहां स्थित गंगा नदी से जल लेकर भक्तों का जत्था बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक
करेगा। जत्थे में गुरू बंशराज जी के अलावा लाल बहादुर यादव, जवाहिर निषाद,
रत्नाकर, रवि, राजेश, करन, संदीप, सियाराम सहित तमाम लोग शमिल रहे।

