आत्मसम्मान की रक्षा स्वयं अपने हाथ में हैः प्रीति गुप्ता

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउण्डेशन ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को नगर के एक गर्ल्स इण्टर कालेज में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किया। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव ने कवच अभियान के तहत बालिकाओं के लिये पुलिस द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी देकर बच्चियों में नयी ऊर्जा का संचार किया। काउंसलर रश्मि मिश्रा ने पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 100, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090 व 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098, एंटी रोमियो टीम के बारे में विस्तार से बताया। महिला समाख्या टीम की उमा व वंदना ने विद्यालय की बच्चियों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया। संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि आपके आत्मसम्मान की रक्षा स्वयं आपके हाथ में है। लड़कियां अपने को किसी से कम न समझें। इस दौरान सखी वेलफेयर टीम की तूलिका श्रीवास्तव, पिंकी जायसवाल, साधना गुप्ता, श्रद्धा जायसवाल, आशा गुप्ता, सरिता जायसवाल ने सेनेटरी पैड के उपयोग का महत्व समझाते हुये बच्चियों में फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख व कृष्ण कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोती लाल मौर्य ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 6875581473196761448

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item