ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान ने किया जागरूकता कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_212.html
जौनपुर। ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान बालिका सुरक्षा को लेकर पूर्व
माध्यमिक विद्यालय डाल्हनपुर व प्राथमिक विद्यालय सिद्दीकपुर में
कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण दे रहे संस्थान से जुड़े रमेश
यादव ने कहा कि डाक्टर तय कर ले कि न लिंग की जांच करे और न ही किसी को
करने देंगे तो निश्चित तौर पर बेटियों को बेटों की तरह समान हक मिलेगा।
संस्थान से जुड़ी पूनम ने कहा कि जब डाक्टर बेटियों के जन्म पर खुशियां
मनायेंगे तो समाज में परिवर्तन आयेगा। सोशल स्टडी प्वाइण्ट आफ आईटी एण्ड
मैनेजमेंट के संस्थापक राम सागर विश्वकर्मा ने बालिका सुरक्षा के प्रति
जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय नंदिनी, मधुलता, तरूण यादव,
कादम्बरी कुशवाहा, सोनम सिंह, सोनल सिंह, कुसुमा देवी, नगीना सिंह, जिया
लाल, अभिषेक सिंह, जय सिंह, सरिता सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

