थानाध्यक्ष बक्शा ने जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_579.html
जौनपुर।
थानाध्यक्ष बक्शा शशि चन्द्र चौधरी के नेतृत्व में बीती शाम पुलिस के
जवानों ने नौपेड़वा बाजार सहित अगल-बगल के क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस
दौरान थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को
देने के लिये लोगों से अपील किया। साथ ही पुलिस द्वारा क्षेत्र में वाहनों
की चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राम दवन यादव,
राकेश राय, जयराम तिवारी, राजू, सर्वेश, जफर सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद
थे।

