जलालगंज स्टेशन पर घण्टों खड़ी रही दून एक्सप्रेस व इण्टरसिटी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_254.html
जौनपुर।
जौनपुर-वाराणसी रेलमार्ग पर स्थित जलालगंज रेलवे स्टेशन 13009 दून
एक्सप्रेस व 14214 गोण्डा-इण्टरसिटी टेªन लगभग एक घण्टे तक खड़ी रही। कारण
बताया गया कि दून एक्सप्रेस की चपेट में मोटरसाइकिल सवार आ गया जिसके चलते
उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इसी के चलते उपरोक्त दोनों टेªन
जलालगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 1 घण्टे तक खड़ी रही। इसके चलते उक्त दोनों
टेªनों पर सवार यात्रियों को काफी दिक्कत हुई।