गोशाला में सफाईकर्मी ने साथी पर ताना फावड़ा, मचा हड़कम्प

जौनपुर। मछलीशहर विकास खण्ड क्षेत्र के सराय यूसुफ गांव में स्थित महर्षि स्वामी बाबा अयोध्या दास गोशाला में मंगलवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब वहां तैनात एक सफाईकर्मी द्वारा दूसरे पर फावड़ा तान लिया गया। जानकारी के अनुसार उक्त गोशाला में पंचायत राज विभाग द्वारा रोस्टरवार सफाईकर्मियों को साफ-सफाई, गायों की देख-रेख करने के लिये लगाया गया है। मंगलवार को कौरहां न्याय पंचायत का रोस्टर था जिसके चलते उक्त न्याय पंचायत के सभी सफाईकर्मी काम करने के लिये समय से पहुंचकर काम कर रहे थे। इसी बीच पहाड़पुर ग्रामसभा में तैनात सफाईकर्मी अरूण यादव गोशाला में आया जहां सफाईकर्मियों के मानिटर दयाराम सरोज द्वारा उसको काम करने के लिये कहा गया। साथ ही कहा कि जब से यहां पर ड्यूटी है तो क्यों नहीं आते। बस इतनी बात पर अरूण ने फावड़ा उठाकर गाली देते हुये मानिटर की ओर दौड़ पड़ा लेकिन वहां मौजूद गोपालक सहित अन्य सफाईकर्मी किसी तरह बीच-बचाव किये। घटना की लिखित शिकायत दयाराम ने एडीओ पंचायत शिवशंकर मिश्रा से कर दिया है। उक्त मामले में एडीओ शिवशंकर मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही  की जायेगी।

Related

news 2258764818888093738

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item