दो मासूमों के साथ महिला ट्रेन के सामने कूदी, तीनों की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_433.html
जलालपुर (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर केराकत मार्ग पर लालपुर
गांव के पास रेलवे क्रासिंग के समीप मंगलवार के लगभग साढ़े 12 बजे दिन मे
जफराबाद- वाराणसी रेल प्रखण्ड के डाउन लाइन पर ट्रेन के सामने दो मासूम
बच्चो के साथ कूद कर मां नें आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर मौत ही तीनो की
मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हावड़ा हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन
जफराबाद की तरफ से आ रही थी । रेलवे फाटक बन्द था तभी सिग्नल केबिन के बगल
में सोनकर बस्ती के सामने खड़ी महिला अपने साथ एक लड़का जिसकी उम्र लगभग 6
वर्ष तथा एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष को लेकर रेलवे ट्रैक के बीच मे
खड़ी हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो महिला को हटाने के लिए लोगों ने
शोर मचाना शुरू कर दिया परन्तु महिला अपने स्थान से नहीं हटी और बच्चों
सहित ट्रेन की चपेट मे आ गयी। जिसे ट्रेन ने घसीटते हुए कुछ दूर ले गयी ।
ट्रेन की चपेट में आने से मृतकों का शव क्षत-विक्षत हो गया। मौके पर भारी
भीड़ जुट गयी । सूचना पर पहुंचे मय फोर्स पुलिस इंस्पैक्टर विनय प्रकाश
सिंह ने शव को कपड़ों से ढ़कवा दिया। मामला जीआरपी का होने के कारण शव को
पुलिस की देख रेख में छोडकर मंदिर डियूटी पर चले गये लगभग एक घंटा बाद
आरपीएफ पुलिस आयी और स्थानीय लोगो की मदद से शव को रेलवे ट्रेक से हटाकर
अपने कब्जे मे लेकर शिनाख्त कराने मे जुट गयी । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है
की मरने वाली महिला अपने बेटा बेटी के साथ गृह कलह से उबकर ट्रेन के
सामने कूदी है।। समाचार लिखे जाने तक महिला सहित बच्चों की शिनाख्त नहीं हो
पायी थी।घटना को लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाएं ब्याप्त है।