कुए में मिली बृद्ध की लाश, इलाके में सनसनी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_29.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के महापुर गांव निवासी घर से चार दिन पूर्व
गायब बृद्ध की लाश सोमवार को गांव के ही एक कुए में मिली।सूचना पर पहुंची
पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।बताते है कि
महापुर गांव निवासी गयादीन गुप्ता (70)पुत्र स्व.रामचरित्र 28 जून को रात
में घर से गायब हो गए थे।थाने पर सूचना देने के साथ ही परिजन खोजबीन कर रहे
थे।सोमवार को गांव में बन रहे मकान पर काम करने आए मजदूरों को पास स्थित
कुए से दुर्गंध महसूस हुई।लोगों ने जाकर देखा तो गयादीन की लाश पड़ी थी।लाश
को बाहर निकाला गया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य
परीक्षण के लिए भेज दिया।