डीएम-एसपी को निलम्बित करने को लेकर प्रदर्शन करेगा निषाद समाज
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_319.html
जौनपुर।
निषाद समाज की बैठक सोमवार को दीवानी न्यायालय के पीछे बसीरपुर गांव में
उदयराज गोंड की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन मनोज नागर व रमेश निषाद ने
संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर सोनभद्र के नरसंहार पर दुख प्रकट करते
हुये 25 जुलाई को फूलन देवी के शहीद दिवस पर कलेक्टेªट में धरना-प्रदर्शन
करके सोनभद्र के उम्भा गांव की घटना के प्रति वहां के जिलाधिकारी, आरक्षी
अधीक्षक सहित उपजिलाधिकारी, कानून गो, लेखपाल को निलम्बित करने के अलावा
उपरोक्त सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर डा. संजीवन बिन्द, रामजीत वनवासी, बृजेश यादव, गायक साहनी नथुनी
व्यास निषाद, संजीव नागर एडवोकेट, नन्द लाल निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित
रहे। अन्त में उपस्थित सभी लोगों ने सोनभद्र के उम्भा गांव में हुई घटना
में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।

