नहर में पानी न आने से रोपाई बाधित,सूख रही है नर्सरी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_32.html
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय
विकास खण्ड में बोडेपुर घिसुआखुर्द माइनर में पानी न आने के कारण किसानों
की खरीफ की फसलों के समक्ष संकट के बादल मंडरा रहे हैं।जहां किसानों की धान
की रोपाई बाधित है,वहीं नर्सरी भी सूख रही है।जिसके चलते किसान आक्रोशित
हैं।
बताते है कि शारदा सहायक खण्ड 39 से निकलने वाली बोडेपुर घिसुआ खुर्द माइनर में अभी तक पानी नहीं आया।जिससे टटिहरा, निकामुद्दीनपुर, बटनहित,परसूपुर,कोढ़ा,खजुरहट,जहां
सापुर,घिसुआ खुर्द आदि गांवों के
किसानों की सिंचाई होती है।अधिकांश गांवों के किसानों की धान की नर्सरी
तैयार है लेकिन पानी के अभाव में सिंचाई नहीं हो पा रही है।जिसके कारण
रोपाई बाधित है।वहीं अधिकांश किसानों की नर्सरी सिंचाई के अभाव में सूख रही
है।क्षेत्रीय किसान केदार नाथ यादव,भरत लाल यादव,विकास यादव,राज नाथ
पाल,नन्द किशोर सिंह,ओम प्रकाश सिंह,सन्तोष सिंह,वीरेंद्र भाष्कर,उमाशंकर
यादव,राज बहादुर सिंह आदि का कहना है सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कई बार
शिकायत की गई लेकिन पानी नहीं आया।किसानों की खरीफ की फसल बर्बाद हो रही
है।
बताते है कि शारदा सहायक खण्ड 39 से निकलने वाली बोडेपुर घिसुआ खुर्द माइनर में अभी तक पानी नहीं आया।जिससे टटिहरा, निकामुद्दीनपुर, बटनहित,परसूपुर,कोढ़ा,खजुरहट,जहां