सीमेंट लेकर जा रही ट्रक पलटी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_52.html
मछलीशहर,जौनपुर ।स्थानीय
कोतवाली क्षेत्र के जौनपुर -रायबरेली हाइवे पर चकमुबारकपुर गाव में सतना से
प्रिज्म सीमेंट लेकर जौनपुर जा रही ट्रक पलट गई है।हादसे में चालक बाल बाल
बचा है।
बताते जिले के पियरी गाँव निवासी ट्रक चालक योगेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को वह उक्त फैक्ट्री से 600 बोरी सीमेंट लेकर जौनपुर के लिए चला।जब ट्रक मंगलवार को सुबह 6 बजे उक्त स्थान पर पहुचा तो चालक को झपकी आ गई।जिसके चलते ट्रक असन्तुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।घटना के दौरान चालक को हल्की चोट आई हैं।उसने हादसे की जानकारी ट्रक मालिक और फैक्ट्री में दी है।
बताते जिले के पियरी गाँव निवासी ट्रक चालक योगेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार को वह उक्त फैक्ट्री से 600 बोरी सीमेंट लेकर जौनपुर के लिए चला।जब ट्रक मंगलवार को सुबह 6 बजे उक्त स्थान पर पहुचा तो चालक को झपकी आ गई।जिसके चलते ट्रक असन्तुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।घटना के दौरान चालक को हल्की चोट आई हैं।उसने हादसे की जानकारी ट्रक मालिक और फैक्ट्री में दी है।