युवाओं को समाचार की तरफ आकर्षित किया शिराज ए हिन्द डॉट कॉम ने
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_324.html
शिराज ए हिन्द की सरजमी पर अगर किसी ने युवाओं को समाचार की तरफ आकर्षित करने का काम किया वो है शिराज ए हिन्द डॉट कॉम के (सम्पादक राजेश श्रीवास्तव) जिसके द्वारा जनपद की सारे समाचारो का विवरण प्राप्त होता है ,आज सुबह आँख खुलने पर अगर युवा फेसबुक की दुनिया मे आते है तो उनका पहला सर्च शिराज ए हिन्द डॉट कॉम होता है । छः पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई ।आशा है कि शिराजे हिन्द हमे ऐसे ही समाचारो से रूबरु कराता रहेगा । सम्पादक पत्रकार समाज की पहचान बड़े भईया Rajesh Srivastava को दिल की गहराईयों से हार्दिक बधाई ।