निष्पक्ष खबरे देता है शिराज ए हिन्द डॉट कॉम : नसीम अहमद
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_929.html
शिराज ए हिन्द डॉट कॉम से पूरी दुनिया में रह रहे जौनपुर या आस पास के लोग अपने जिले की एक एक खबर इस पोर्टल न्यूज़ के माध्यम से देखते रहते है, हर पल पल की खबर को बड़ी ही सतर्कता के साथ चाहे वो सत्ता के खिलाफ या विपक्ष की या फिर प्रशासन के खिलाफ हो सभी प्रकार की न्यूज़ को राजेश श्रीवास्तव अपने पोर्टल न्यूज़ के माध्यम से हमे जानकारी देते है, जो खबर कल की पेपर में पढ़ेंगे वही न्यूज़ आज हम इस पोर्टल न्यूज़ के माध्यम से पढ़ सकते है । इसके लिए राजेश श्रीवास्तव को बहुत बहुत बधाई ।
नसीम अहमद पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस जौनपुर सदर विधानसभा।
नसीम अहमद पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस जौनपुर सदर विधानसभा।