इनरव्हील की महिला संस्था ने विद्या मन्दिर में किया पौधरोपण
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_347.html
जौनपुर।
इनरव्हील की महिला इण्टरनेशनल संस्था द्वारा नगर के रासमण्डल में स्थित एक
स्कूल में पौधरोपण करके अपनी नैतिकता से लोगों को प्रेरित किया गया। इस
मौके पर संस्थाध्यक्ष श्रीमती सुनीता सिंह ने सरकार द्वारा इस तरह के
प्रयास की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज पूरे विश्व में जरूरत है कि
प्रत्येक व्यक्ति दो या दो अधिक पेड़ लगायें और उसे संरक्षित रखने का
प्रेरणा उठाते हुये निम्न बातों का ध्यान रखें। इस अवसर पर नीलम सिंह, डा.
माधुरी सिंह, सरोज सिंह, डा. रंजीता सिंह, दीपमाला जायसवाल, रत्ना
उपाध्याय, प्रियंका पाण्डेय, दमयन्ती, विमला सिंह, हेमा श्रीवास्तव, जूही
सिंह, सरोज सिंह, शोभा सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में
संस्था की सचिव सुनीता अग्रवाल ने समस्त आगंतुंकों के प्रति आभार जताया।

