दीक्षांत का अर्थ शिक्षा का अन्त नहीं, बल्कि एक कोर्स का समापनः दिनेश टण्डन

जौनपुर। नगर के तिलकधारी महिला महाविद्यालय के बगल संचालित ब्रिलिएन्ट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेज (बीएमसी) का 11वां दीक्षान्त समारोह मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि दीक्षान्त का अर्थ शिक्षा का अन्त नहीं, बल्कि आप उस कोर्स को पूर्ण करते हैं जिसमें इस सत्र में प्रवेश लिये थे। इसी क्रम में महिला थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बच्चियों को हेलमेट पहनने व उनकी सुरक्षा से सम्बन्धित बातें बतायीं। समूह सम्पादक रामजी जायसवाल ने कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुये अपनी शुभकामना दिया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जयश्ंाकर प्रसाद ने कहा कि दीक्षान्त का मतलब शिक्षा समाप्त होना नहीं होता है, बल्कि हमें और मन लगाकर दूसरे प्रोफेसनल कोर्स करके आगे बढ़ना चाहिये। इसके पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चि़त्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलित करके कार्यक्र्रम की शुरूआत किया जिसके बाद आफ्शा तरन्नुम ने मां सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने टापर छात्रा आंचल मिश्रा को मेडल, ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साथ ही इस सत्र में ट्रिपल सी में ए ग्रेड लाने वाली श्रीमती विदिशा जायसवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ 69 छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं 64 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सोनी सिंह, निधि, स्मृति, सोमेश्वर केसरवानी, मोहम्मद रसूल, अवधेश, तबरेज, दीपक सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनी सिंह व आफ्शा तरन्नुम ने किया। अन्त में संस्था के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 5160870186303478156

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item