संचारी रोग नियंत्रण के लिये दवा का किया गया छिड़काव
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_377.html
जौनपुर। संचारी रोग नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के क्रम में
जनपद का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय रूप से निरन्तर काम कर रहा है। इसी क्रम
में मुख्य चिकित्सा कार्यालय के अधीन फालेरिया विभाग के अधिकारी, कर्मचारी
सोमवार को वर्करों के साथ नगर के नखास, ओलन्दगंज, जोगियापुर सहित अन्य
मोहल्लों में जाकर दवा का छिड़काव किये। साथ ही इस दौरान फालेरिया निरीक्षक
अभिषेक सोनकर ने क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि किसी भी रोग
के रोकथाम एवं उसके समूल नष्टता के लिये सम्बन्धित विभाग के अलावा आम
जनमानस का सहयोग एकदम जरूरी है। श्री सोनकर ने कहा कि घर सहित आस-पास की
सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही किसी भी बीमारी के लक्षण मिलते ही
तत्काल सम्बन्धित चिकित्सक से सम्पर्क किया जाय। इस अवसर पर श्री सोनकर के
साथ एलडीसी भूपेन्द्र यादव, फाइलेरिया इंसपेक्टर दयाशंकर यादव, वर्कर
तूफानी यादव, रामरूप यादव मौजूद रहे।

