सफाई कर्मचारी हत्याकाण्ड का पर्दाफास,चार गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_420.html
जौनपुर। पुलिस ने सरायखाजा थाना क्षेत्र के सादीपट्टी गांव में हुई सफाई कर्मचारी हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में चार लोगो को गिरफ्तार करके उनके पास से हत्या में प्रयोग किया गया धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है। एसपी के अनुसार यह हत्या प्रापर्टी खरीद परोख के कारण हुई थी।
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि बीते 19 जुलाई को सरायखाजा थाना क्षेत्र के सादीपट्टी गांव में उत्तरपट्टी गांव के निवासी सफाई कर्मचारी राजेश यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया गया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया। जांच में इस कत्ल का तार इसी थाना क्षेत्र के जीशान, प्रशांत,अरशद और बबलू मौर्या से जुड़ा मिला। मुखवीर की सूचना पर पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार करके पुछताछ किया तो अरोपियों ने बताया कि मल्हनीबाजार में पोस्ट आफिस के बगल की मकान को बबलू मौर्या ने प्रकाश चंद्र हलवाई से खरीदा था। उसी मकान को मृतक राजेश यादव खरीदने के लिए बबलू मौर्या को करीब नौ लाख रूपया दिया था। लेकिन बबलू ने वह मकान 22 जून को चंदन हलवाई को 35 लाख में बेच दिया। इसकी जानकारी राजेश को हुई तो वह बबलू मौर्या से अपना पैसा मांगने लगा। कुछ दिन तक टाल मटोल करता रहा। 19 जुलाई को बबलू ने राजेश को पैसा वापस करने के लिए मल्हनीबाजार में बुलाया। वही पर चारो आरोपियों ने मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या करके शव को सादीपट्टी गांव में फेक कर फरार हो गये थे।
एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि बीते 19 जुलाई को सरायखाजा थाना क्षेत्र के सादीपट्टी गांव में उत्तरपट्टी गांव के निवासी सफाई कर्मचारी राजेश यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया गया था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया। जांच में इस कत्ल का तार इसी थाना क्षेत्र के जीशान, प्रशांत,अरशद और बबलू मौर्या से जुड़ा मिला। मुखवीर की सूचना पर पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार करके पुछताछ किया तो अरोपियों ने बताया कि मल्हनीबाजार में पोस्ट आफिस के बगल की मकान को बबलू मौर्या ने प्रकाश चंद्र हलवाई से खरीदा था। उसी मकान को मृतक राजेश यादव खरीदने के लिए बबलू मौर्या को करीब नौ लाख रूपया दिया था। लेकिन बबलू ने वह मकान 22 जून को चंदन हलवाई को 35 लाख में बेच दिया। इसकी जानकारी राजेश को हुई तो वह बबलू मौर्या से अपना पैसा मांगने लगा। कुछ दिन तक टाल मटोल करता रहा। 19 जुलाई को बबलू ने राजेश को पैसा वापस करने के लिए मल्हनीबाजार में बुलाया। वही पर चारो आरोपियों ने मिलकर उसकी गला रेतकर हत्या करके शव को सादीपट्टी गांव में फेक कर फरार हो गये थे।

