योगी आदित्यनाथ कर रहे दिखावटी दौरा : सिराज मेंहदी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_140.html
जौनपुर
। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हाजी सिराज
मेंहदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के सोनभद्र जनपद के दौरे
को एक दिखावटी दौरा बताया है , और कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव
श्रीमती प्रियंका गांधी ने प्रदेश सरकार की बंद आंख खुलवाने का कार्य किया
है । अगर व पीड़ितों से मिलने ना जाती तो सरकार सोती रहती और प्रशासनिक
अधिकारी लीपापोती का काम करते रहते । उन्होंने कहा कि 2017 में भाजपा की
सरकार खराब कानून व्यवस्था , किसानों की समस्या , बेरोजगारी , किसानों की
बदहाली का हवाला दे कर आई थी । जनता से वादा किया था कि इस प्रदेश का
भविष्य सुधारेंगे । लेकिन भाजपा सरकार प्रत्येक किए गए वादों पर फेल हो
चुकी है । पूरा प्रदेश आज ठगा सा महसूस कर रहा है । एनकाउंटर के नाम पर
दिखावा हो रहा है , छात्र-छात्रा परेशान हो रहे हैं , मरीज सरकारी
अस्पतालों में भटक रहा है , किसान खुदकुशी कर रहा है , गुंडाराज का बोलबाला
है ।
श्री मेहंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास तो
कांग्रेस पार्टी की निंदा करने के अलावा कोई काम नहीं है । देश को कांग्रेस
पार्टी के नेताओं ने आजादी दिलाई आजाद भारत को देश के प्रथम प्रधानमंत्री
पंडित जवाहरलाल नेहरू ने और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद , सरदार वल्लभभाई पटेल
, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सहित तमाम नेताओं के साथ देश को नई दिशा दी ।
उन्होंने कहा कि 1955 मुख्यमंत्री जी को याद है आजादी की लड़ाई और उस दौर
की मुसीबतें और अंग्रेजों का जुल्म उन्हें याद इसलिए नहीं है कि उस समय
भाजपा का जंगे आजादी में कोई सरोकार नहीं रहा है । मुख्यमंत्री जी सोनभद्र
नरसंहार आप के मुख्यमंत्री रहते हुआ है । यह आप की कानून व्यवस्था का
दिखावा है और अधिकारियों की सांठगांठ का नतीजा है ।

