प्रिंसपल का निलंबन वापस नही हुआ तो होगा आंदोलन : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_868.html
जौनपुर । उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल आज अपने प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में इण्टर कालेज नेव़िढ़या का दौड़ा कर विगत दिनों प्राकृतिक प्रकोपवश विद्यालय कैम्पस में स्थित पीपल के पेड़ की डाल गिरने से एक बालिका की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हमारे स्कूल के प्रबन्ध संचालक/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस प्राकृतिक घटना का हमें जिम्मेदार दीखाकर निलम्बित कर दिये हैं। प्रबन्ध संचालक के उक्त कृत्य पर प्रतिनिधि मण्डल ने कड़ा रोष व्यक्त किया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में कहीं नहीं लिखा गया है कि विद्यालय में हुयी प्राकृतिक घटनाओं के लिए प्रधानाचार्य दोषी होगा।
विद्यालय में प्रत्येक तरह के प्रबन्धन की जिम्मेदारी प्रबन्ध संचालक/प्रबन्धक की होती है। ऐसे में प्रबन्ध संचालक/मुख्य विकास अधिकारी के उपर कार्यवाही होनी चाहिए। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल आज प्रबन्ध संचालक/मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर प्रधानाचार्य के तत्काल बहाली की मांग करेगा। अन्यथा आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रान्तीय मंत्री डा0 राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिलामंत्री तेरस यादव सम्मिलित रहे।

