विद्युत कटौती से नाराज ग्रामीणों ने एसएसओ को बनाया बंधक

जौनपुर।  विद्युत कटौती से अजिज ग्रामीणों के सब्र का बांध रविवार को टूट गया। उपकेंद्र पर पहुंचे त्रिकौलिया गांव के लोगों ने उपकेंद्र पर ताला जड़कर यहां तैनात एसएसओ को बंधक बना लिया। घंटे भर बाद एसडीओ से मिले आश्वासन के बाद बवाल शांत हुआ। आलोक सिंह के नेतृत्व मे पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत आपूर्ति लचर है। आठ घंटे भी बिजली नहीं दी जा रही है। हर बीस मिनट बाद आपूर्ति बंद हो जाने से किसान धान की रोपाई तक नहीं कर पा रहा है। लाइनमैन पर आरोप लगाया कि फाल्ट की शिकायतों को अनसुना किए जाने से स्थिति खराब हो रही है। तेज गर्मी व उमस से जीना मुहाल हो गया है। समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। दीपक सिंह, नवनीत, राजकुमार, अभिषेक, मिकू सिंह, उमेश गुप्ता, बिनोद पाल समेत अन्य मौजूद रहे।

Related

news 8446318861618712189

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item