दो कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार ,पिस्टल, तमंचा, कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_190.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात देवकली बाजार में
भाड़े पर हत्या करने वाले गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास
से पिस्टल, तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद हुई। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों
आरोपितों का चालान कर दिया।
नेवढि़या थाना के एक गांव से निशांत सिंह नामक युवक एक युवती को भगा ले गया था। उसने उसके साथ शादी कर ली थी। इसी का बदला लेने के लिए युवती के मामा ने निशांत सिंह की हत्या करने के लिए तीन लाख की सुपारी शुभम राय निवासी गांव भूलनडीह थाना बरदह व सत्यशील राय निवासी तियरी थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ़ को दी थी। निशांत सिंह की हत्या की योजना बनाकर दोनों शातिर अपराधी मय असलहा जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देवकली में पोखरा के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपितों के पास से एक-एक पिस्टल व तमंचा, तीन कारतूस व 19850 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक बिद कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक अजय कुमार, सुरेश कुमार, आशीष यादव, फैसल रब्बानी, त्रिभुवन चौहान आदि रहे।
नेवढि़या थाना के एक गांव से निशांत सिंह नामक युवक एक युवती को भगा ले गया था। उसने उसके साथ शादी कर ली थी। इसी का बदला लेने के लिए युवती के मामा ने निशांत सिंह की हत्या करने के लिए तीन लाख की सुपारी शुभम राय निवासी गांव भूलनडीह थाना बरदह व सत्यशील राय निवासी तियरी थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ़ को दी थी। निशांत सिंह की हत्या की योजना बनाकर दोनों शातिर अपराधी मय असलहा जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देवकली में पोखरा के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपितों के पास से एक-एक पिस्टल व तमंचा, तीन कारतूस व 19850 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक बिद कुमार, उप निरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक अजय कुमार, सुरेश कुमार, आशीष यादव, फैसल रब्बानी, त्रिभुवन चौहान आदि रहे।

