ताला तोड़कर आभूषण समेत नकदी उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_453.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के थानागद्दी चौकी क्षेत्र के नाऊपुर गांव में चोर शनिवार रात एक बंद घर का ताला तोड़कर आभूषण समेत नकदी उठा ले गए। रविवार सुबह पड़ोसी खरपत्तू यादव ने किरन दुबे को घटना की जानकारी दी। भुक्तभोगी के मुताबिक दो महीने पहले बेटे की शादी हुई थी। सारा सामान व आभूषण घर में रखा हुआ था। परिवार के लोग मुंबई में रहते हैं। किरन कुछ दिनों पहले किसी काम से वाराणसी आईं थीं। घर पहुंचने पर सामान बिखरा मिला। आभूषण, नकदी समेत घर में रखे अन्य सामान भी गायब मिले। अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों ने घर के पिछले हिस्से का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच कर रही है। मीरगंज के दरापुर गांव में चोर दरवाजा तोड़कर सबमर्सिबल समेत अन्य सामना चुरा ले गए। पुलिस जांच कर रही है।
