काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक ने शिविर लगाकर बांटा केसीसी
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_510.html
जौनपुर।
काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक के बक्शा शाखा में केसीसी वितरण शिविर का
आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 51 किसानों को केसीसी वितरित किया गया।
तत्पश्चात् शाखा प्रबंधक शशि श्रीवास्तव ने किसानों को किसान क्रिडिट कार्ड
का लाभ बताया। साथ ही तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दिया। इसी क्रम
में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत गुलजार राम ने शिविर में आये
किसानों को वित्तीय समावेशन कार्यक्रमों की जानकारी दिया। इस अवसर पर तमाम
अधिकारी, कर्मचारी, उपभोक्ता आदि उपस्थित रहे।

