बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया 112वां स्थापना दिवस

जौनपुर। बैंक आफ बड़ौदा की मुख्य शाखा सहित सभी उप शाखाओं ने अपना 112वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। सभी शाखा के प्रबन्धक के नेतृत्व में बैंक परिवार ने अलग-अलग तरीके से स्थापना दिवस मनाया।
नगर के रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ स्थापना दिवस मनाते हुये मुख्य शाखा ने विद्यालय परिसर में आरओ फिल्टर मशीन लगाया जिसका उद्घाटन बैंक के मुख्य शाखा प्रबन्धक नवनीत उपाध्याय ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् कहा कि बैंक अपने हर स्थापना दिवस पर सीएसआर गतिविधि के तहत सामाजिक कार्य करती रहती है जिसके अन्तर्गत वह दिव्यांगों की जरूरतों के अनुसार समय-समय पर इनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में हमेशा तत्पर एवं प्रयासरत है। साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग व मिष्ठान वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान मूकबधिर व मंदबुद्धि बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सिपाह शाखा के प्रबन्धक केके सिंह, नईगंज के शाखा प्रबन्धक विजय कुमार, बैंक के अधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय, आलोक पाण्डेय, दिवांग साहू, देना बैंक के मयंक श्रीवास्तव, विजया बैंक के अंकुर सिंह सहित सभी स्टाफ, बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य समन्वयक सुनील गुप्ता ने किया।
बदलापुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय शाखा द्वारा बैंक की 112वीं वर्षगांठ मनायी गयी। इस दौरान शाखा प्रबंधक अरविन्द यादव व फील्ड अफसर नीलेश तिवारी ने प्राथमिक विद्यालय सरोखनपुर में नीम व आम के पौधों का रोपण किया। साथ ही बच्चों के लिये क्लास में सीलिंग फैन का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, बैंक के सभी अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
महाराजगंज संवाददाता के अनुसार बैंक आफ बड़ौदा के स्थानीय ग्राहक सेवा केन्द्र पर बैंक की वर्षगांठ मनायी गयी। केन्द्र के संचालक जयकिशन बिन्द के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पंकज बिन्द सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 6201437862102923709

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item