सड़क हादसे में छात्रा की मौत

जौनपुर । जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा कोचिंग से पढ़कर साइकिल द्वारा वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में हादसा हो गया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताते  है कि जमालापुर निवासी महेंद्र पटेल की 17 वर्षीया पुत्री रूपा पटेल शुक्रवार को पूर्वान्ह साईकिल से उज्जवल कोचिंग सेंटर ददरा गंधौना में कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। वहां से लौट रही थी कि जैसे ही एसएन पब्लिक स्कूल के पास पहुंची थी उसी समय विपरीत दिशा से जा रही ट्रक में छात्रा का दुपट्टा फंस जाने से वह साईकिल समेत ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर बगल स्थित डॉक्टर के दिखाया लेकिन उन्होंने मौत होने की पुष्टि की। सूचना पर पहुंचे परिजन एवं चैकी प्रभारी जमालापुर संतोष कुमार राय ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक को थाने भिजवाया। शव को परिजन घर लेकर आए।

Related

news 4341951688111911151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item