सड़क हादसे में छात्रा की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_53.html
जौनपुर । जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर तिराहे के पास ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा कोचिंग से पढ़कर साइकिल द्वारा वापस घर लौट रही थी कि रास्ते में हादसा हो गया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताते है कि जमालापुर निवासी महेंद्र पटेल की 17 वर्षीया पुत्री रूपा पटेल शुक्रवार को पूर्वान्ह साईकिल से उज्जवल कोचिंग सेंटर ददरा गंधौना में कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी। वहां से लौट रही थी कि जैसे ही एसएन पब्लिक स्कूल के पास पहुंची थी उसी समय विपरीत दिशा से जा रही ट्रक में छात्रा का दुपट्टा फंस जाने से वह साईकिल समेत ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर बगल स्थित डॉक्टर के दिखाया लेकिन उन्होंने मौत होने की पुष्टि की। सूचना पर पहुंचे परिजन एवं चैकी प्रभारी जमालापुर संतोष कुमार राय ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रक को थाने भिजवाया। शव को परिजन घर लेकर आए।