माॅब लिंचिंग के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर । देश मे हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के विरोध में जौनपुर में   विरोध प्रदर्शन हुआ । नगर के जामा मस्जिद बड़ी मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद मरकजी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हाजी अफजाल अहमद के नेतृत्य में हजारो लोगो ने मॉब लिंचिंग का विरोध किया । जिसके बाद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया । विरोध प्रदर्शन में शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी एवं मौलाना वसीम अहमद ने भी शिरकत कर सरकार से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने का आह्वान किया ।नगर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज की बाद उमड़ी भीड़ मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया , इस मौके पर हाजी अफजाल अहमद ने कहा कि वर्तमान समय मे कुछ अराजकतत्व धार्मिक उन्माद फैला कर देश की एकता अखण्डता को खंडित करने का प्रयास कर रहे है जिसपर सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए ताकि देश की एकता और अखंडता खंडित न हो । शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनना चहिये । अगर ऐसा नही हुआ लोगो के दिलो से कानून का भय समाप्त हो जाएगा ऐसे में मॉब लिंचिंग के खिलाफ सदन में कड़ा कानून पारित किया जाए । जिससे ऐसी घटनाओ पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके । मौलाना वसीम अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार को ऐसे मामलों में सख्ती से निपटना चाहिए । इस मौके पर सभासद साजिद अलीम , मसूद मेहदी , अरशद कुरैशी , अलमास सिद्दीकी , सरफराज अंसारी , फैसल यासीन , अबुजर शेख आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related

news 8986292268783069353

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item