स्वाइन फ्लू पीड़ित युवक की मौत,गांव में दहशत


जौनपुर।  स्वाइन फ्लू पीड़ित युवक की मौत के बाद जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में लोग दहशत में हैं। बीएचयू से आई सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य टीम गांव में भेजकर लोगों की जांच व छिड़काव कराया गया। मृतक के परिवार वालों को एहतियातन टैमी फ्लू की दवा खिलाने के साथ ही सावधानी बरतने को कहा गया।
जलालपुर विकास खंड के बीबनमऊ गांव निवासी रवि शंकर नाविक (31) रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है। कुछ दिनों पूर्व वह बीमार हुआ। इलाज के बाद भी आराम न मिलने पर परिवार के लोग 18 जून को घर लाए। जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। चार दिन उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया। जहां गत 27 जून को मौत हो गई। जांच में स्वाइन फ्लू पीड़ित होने की रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया। संचारी रोग प्रभारी जियाउल हक के निर्देशन में जिला मुख्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के चिकित्सा अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव में पहुंचकर बीमार लोगों की जांच की। साफ-सफाई व छिड़काव के साथ ही ग्रामीणों को बीमारी से बचाव हेतु पंपलेट वितरित किए गए। मृतक के परिवार वालों को टैमी फ्लू दवाएं खिलाई गईं। सतर्क किया गया कि बाहरी लोगों का आवागमन से परहेज करें।

Related

news 5273563897133020574

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item