दो अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

जौनपुर। मीरगंज थाना पुलिस ने रविवार की रात दो अंतरजनपदीय वाहन चोरों को धर दबोचा। उनके पास से और निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। तलाशी में एक तमंचा व कारतूस भी मिले।
एसपी विपिन कुमार मिश्र के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष बालेंद्र यादव सहयोगियों के साथ अमाई रेलवे क्रासिग के पास मौजूद थे। उसी समय मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तमंचा व कारतूस मिला। मांगे जाने पर दोनों बाइकों के कागजात दिखा नहीं सके। सख्ती करने पर कुबूल किया कि बाइकें चोरी की हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक और बाइक बरामद की। गिरफ्तार आरोपितों में विकास विश्वकर्मा निवासी ग्राम चौकीकलां थाना मीरगंज व अनीस कुमार उर्फ नागे निवासी ग्राम नेवादा कला थाना कोतवाली जिला भदोही हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने पूछताछ में कुबूल किया कि जौनपुर, भदोही व आस-पास के अन्य जिलों में मौका मिलते ही लोगों के दोपहिया वाहन चोरी करना और फर्जी कागजात बनवाकर ग्राहक तलाश कर बेच देना उनका पेशा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया।

Related

news 6120122363467448935

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item