पुलिया के नीचे मिला युवक का शव ,हत्या का अंदेशा
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_87.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बिथार गांव के पास माइनर पुलिया के नीचे सोमवार
की सुबह संदिग्ध स्थिति में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पास में ही
क्षतिग्रस्त हाल में उसकी बाइक भी पड़ी थी। पुलिस युवक की दुर्घटना में मौत
होने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता
रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
जौनपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर स्थित बिथार के कुछ ग्रामीण सुबह अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी नजर गांव से गुजरे माइनर के पास क्षतिग्रस्त बाइक पर पड़ी। आशंकावश ग्रामीणों ने नहर में झांककर देखा तो कीचड़ में सना एक युवक का शव पड़ा दिखा। ग्रामीणों ने तुरंत यूपी-100 व थाने पर सूचना दी। पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया। तलाशी के दौरान युवक के पास से मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त आकाश सोनी उर्फ सोनू (23) पुत्र राजकुमार सोनी निवासी रस्तीपुर, नौपेड़वा थाना बक्शा के रूप में हुई। सूचना दिए जाने पर रोते-बिलखते परिजन आ गए। उनके मुताबिक मृत आकाश पेशे से ड्राइवर था। वह घर से रविवार को आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव स्थित अपने भाई की ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने आशंका जताई कि सोमवार की तड़के लौटते समय पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों ने रास्ते में घेरकर उसकी हत्या कर दी और दुर्घटना का रूप दे दिया। वहीं पुलिस आरंभिक छानबीन में अनुमान लगा रही है कि झपकी लग जाने से बाइक पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और नहर में कीचड़ में गिरने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस यह भी कह रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।
जौनपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर स्थित बिथार के कुछ ग्रामीण सुबह अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी नजर गांव से गुजरे माइनर के पास क्षतिग्रस्त बाइक पर पड़ी। आशंकावश ग्रामीणों ने नहर में झांककर देखा तो कीचड़ में सना एक युवक का शव पड़ा दिखा। ग्रामीणों ने तुरंत यूपी-100 व थाने पर सूचना दी। पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया। तलाशी के दौरान युवक के पास से मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त आकाश सोनी उर्फ सोनू (23) पुत्र राजकुमार सोनी निवासी रस्तीपुर, नौपेड़वा थाना बक्शा के रूप में हुई। सूचना दिए जाने पर रोते-बिलखते परिजन आ गए। उनके मुताबिक मृत आकाश पेशे से ड्राइवर था। वह घर से रविवार को आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव स्थित अपने भाई की ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने आशंका जताई कि सोमवार की तड़के लौटते समय पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदारों ने रास्ते में घेरकर उसकी हत्या कर दी और दुर्घटना का रूप दे दिया। वहीं पुलिस आरंभिक छानबीन में अनुमान लगा रही है कि झपकी लग जाने से बाइक पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई और नहर में कीचड़ में गिरने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस यह भी कह रही है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा।