पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_681.html
जौनपुर ।रोटरी क्लब ने सिपाह स्थित एक होटल में वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया । इस वितरण समारोह में रोटरी ने अपने हर सदस्य को जिन्होंने वर्षपर्यन्त समाज सेवा के कार्यो में अपना योगदान दिया था उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन जी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर के किया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यकम में अवनींद्र तिवारी द्वारा गीत प्रस्तुत कर उपस्थित आगन्तुको का मनोरंजन किया गया एवं शहर के प्रख्यात गायक पंकज सिन्हा एवं उनकी सहयोगी शैली गगन द्वारा भी रंगारंग प्रस्तुति दी गयी जिसने सभी दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया । अध्यक्ष रवि मिंगलानी द्वारा संस्था के सदस्यों को एक एक कर स्टेज पर बुलाकर उनके द्वारा किये गए समाजसेवा एवं सहयोग के कार्यो के लिए शहर के गणमान्य व्यक्तियों के हाथो स्मृति चिन्ह दिलवा के सम्मानित किया । वर्ष के सर्वश्रेष्ठ रोटेरीयन का पुरस्कार सचिव जयकिशन साहू को दिया। सर्वश्रेष्ठ नए रोटेरियन का अवार्ड अनिल गुप्ता ,सर्वश्रेष्ठ सक्रिय रोटेरीयन का पुरस्कार संजय जयसवाल को मिला कार्यक्रम का संचालन विशाल गुप्ता द्वारा किया गया । राकेश श्रीवास्तव, श्याम बहादुर सिंह, अमित पान्डेय, रविकांत जैसवाल, शिवांशु श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह सफायर, निखिलेश सिंह, डॉ वी यस उपाध्याय, डॉ जावेद अख्तर, डॉ अजित कपूर, सोमेश्वर केसरवानी, जगदीश चंद्र मौर्य (गप्पू), के के मिश्रा, देवेन्द्र सिंह पिंकू, आशीष तिवारी, मनीष चन्द्रा, अखिलेश श्रीवास्तव, श्याम वर्मा, डा0 शुधान्शू टंडन, आशीष चैरसिया, सूर्य प्रकाश जायसवाल मौजूद रहे।

