ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी महाअभियान शुरू

जौनपुर। पन्ना लाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जन कल्याण समिति के बैनर तले ‘ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी’ महाअभियान एवं पौधरोपण कार्यक्रम का रविवार को शुभारम्भ किया गया। यह आयोजन एसएन कालेज ऑफ फार्मेसी बाबूपुर-लखौंवा बाजार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष अग्रहरि व विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रहरि रहे ।अध्यक्षता अनूप सिंह ने किया। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष शिवा वर्मा ने कहा कि हमारा संकल्प है अपना-जौनपुर शहर स्वच्छ हो अपना। समिति का उद्देश्य है कि 101 पौधरोपण करके ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी महाअभियान को सफल बनाया जायेगा। इसी क्रम में मंचासीन समस्त अतिथियों ने आयोजन समिति के इस कार्य की सराहना करते हुये शुभकामना दिया। साथ ही कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हम सभी संस्था के साथ खड़े हैं। इसी क्रम में जहां संस्थापकध्अध्यक्ष शिवा वर्माने विद्यालय के प्रबन्धक संतोष अग्रहरि, सचिव राजकुमार अग्रहरि व कोषाध्यक्ष अनूप सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया, वहीं सभी ने विद्यालय परिसर में 10 पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर प्रवीन पाण्डेय, विनोद वर्मा, ज्योति वर्मा, शुभम सोनी, सूरज सेठ, राजेश सोनी, आशीष श्रीवास्तव, सुनील सोनी, पीयूष, दीपचन्द्र, सचिन सेठ, लवकुश सेठ, हिमांशु वर्मा, धीरज तिवारी, अवन पाण्डेय, कौशल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनूप सिंह ने किया।

Related

news 9270406536140213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item