मारपीट की घटनाओं में सोलह लोग घायल

जौनपुर।  मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अलग अलग जगह हुई मारपीट की घटना में सोलह लोग घायल हो गए। घायलो को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। जहां पर एक व्यक्ति को गम्भीर चोट देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते है कि  कस्बा क्षेत्र के कोतवाली मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें एक पक्ष से सोनी(16), मोनी(15), हरिकेश (30), जगई (45), बेचन (60) एंव गौतम (18) घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष से गीता(46), मंगलेश (27) सभाजीत (57), अंजनी (20) एंव सन्तोष (15) घायल हो गए। घायलो को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना सहिजदपुर गाव में हुई। जहां पर आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में शिशिर पाण्डेय (25), पंचम पाण्डेय (25) एंव सन्तोष (40) घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष से प्रभात सरोज (23) पुत्र शिवम घायल हो गये। घायलो को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया।तीसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के बसहटा गाँव मे हुई। जहा पर परिवारिक विवाद के चलते हुई मारपीट में किरन गुप्ता (42)पत्नी ओमप्रकाश घायल हो गई। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट की घटना में गम्भीर रूप से घायल बेचन पुत्र सहदेव को गम्भीर चोट देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की जानकारी पीड़ितों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई।

Related

news 2075056184795328995

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item