खुले स्कूल , चहक उठे बच्चे , रौनक वापस लौटी

जौनपुर। नया शिक्षण सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। जनपद के सभी  परिषदीय विद्यालयों के साथ अन्य सभी माध्यमिक व महाविद्यालय खुल गये है जहां चहल पहल का वातावरण दिखाई दिया। नए शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए विद्या के मंदिरों में अधूरी व्यवस्थाओं के बीच  पढ़ाई शुरू हो गयी। शासन ने परिषदीय विद्यालयों में एक जुलाई को सभी बच्चों को प्रत्येक स्थिति में जूता, मोजा व बैग का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जनपद में माल की डिलीवरी करा दी गई है। ड्रेस के लिए बजट भेज दिया गया है। ड्रेस वितरण के लिए 15 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालने व विद्यालय समय के बाद क्षेत्र में बच्चों के परिजनों से मिल उनका नामांकन विद्यालय में कराने, अमान्य विद्यालयों में बच्चों को जाने से रोकने व उनके क्षेत्र में चल रहे अमान्य विद्यालयों को बंद कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विद्यालयों में बच्चों को समय से गुणवत्ता पूर्ण मिड-डे मील देने के भी निर्देश बीएसए ने सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को दिए हैं। ज्ञात हो कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का वातावरण बनाने के लिए शासन स्तर से काफी प्रयास किये जा रहे है। स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के लिए शैक्षिणक कलेंडर, मासिक टेस्ट आदि की व्यवस्था की गई है। ग्रीष्म अवकाश खत्म होने से पहले स्कूलों में साफ-सफाई व रंगाई पुताई की गई है। काफी शिक्षकों ने स्कूल में वॉल पेंटिग से बाउंड्री सजाई गई है। स्कूल प्रांगण में फूल आदि लगाएं है। ग्रीष्म अवकाश तीस जून को खत्म होने के बाद एक जुलाई यानि सोमवार से स्कूलों में फिर से पढ़ाई आरंभ हो गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी   ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए थे कि पहले दिन स्कूलों में बच्चों के स्वागत के लिए सजावट की जाए। स्कूलों में चूना डाला जाए और गुब्बारे आदि लगाएं जाएं। यहीं नहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों को टॉफी, चॉकलेट आदि गिफ्ट देकर उनका स्वागत करेंगे लेकिन ऐसा कुछ ही स्कूलों में किया गया।

Related

news 7205686694174476257

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item