जमीनी विवाद में किशोर की पीट पीटकर हत्या
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_81.html
जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के भड़ेहरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक किशोर की लाठी डण्डे से पीट पीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस ने आनन फानन में परिजनो के बिना ही शव को पोस्टमा हेतु भेज दिया। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन कोतवाली गेट पर बैठकर पुलिस प्रशासन विरोधी नारे बजी कर रहे है ।
भड़ेहरी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद एक माह से चल रहा था, इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष कई बार थाने गए भी गए थे, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। इसी विवाद को लेकर पुनः गुरूवार को दोनों पक्षों , तो पुलिस ने दोनों पक्षो में विवाद हुआ था , पुलिस दिन भर थाने पर रखने के बाद शान्ति व्यवस्था हेतु दोनों पक्षों से पांच को शान्ति भंग में चालान किया था। इसके बावजूद शुक्रवार की सुबह एक पक्ष का राहुल निषाद नदी के किनारे शौंच करने गया तो उसे दूसरे पक्ष ने लाठी डण्डे मारकर घायल कर दिया ,परिवार उसे अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बवाल होने के डर से आनन फानन में शव को थाने लेकर बिना परिजनों के अनुमति से पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कोतवाली गेट पर पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाकर विरोध करने लगे।
भड़ेहरी गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद एक माह से चल रहा था, इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष कई बार थाने गए भी गए थे, लेकिन पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। इसी विवाद को लेकर पुनः गुरूवार को दोनों पक्षों , तो पुलिस ने दोनों पक्षो में विवाद हुआ था , पुलिस दिन भर थाने पर रखने के बाद शान्ति व्यवस्था हेतु दोनों पक्षों से पांच को शान्ति भंग में चालान किया था। इसके बावजूद शुक्रवार की सुबह एक पक्ष का राहुल निषाद नदी के किनारे शौंच करने गया तो उसे दूसरे पक्ष ने लाठी डण्डे मारकर घायल कर दिया ,परिवार उसे अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने बवाल होने के डर से आनन फानन में शव को थाने लेकर बिना परिजनों के अनुमति से पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कोतवाली गेट पर पुलिस प्रशासन विरोधी नारे लगाकर विरोध करने लगे।