रोडवेज बस के धक्के से घायल महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_58.html
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के नरहन में पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को रोडवेज बस के धक्के से घायल महिला की उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जौनपुर-गाजीपुर मार्ग पर रास्ता जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व पथराव किया। सीओ के रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराने के आश्वासन पर रास्ता जाम समाप्त हो गया।
बंधवा गांव की शोभावती देवी (40) विकलांग पति कल्पनाथ पाल के साथ नरहन में चिकित्सालय में भर्ती किसी मरीज को देखने जा रही थी। उसी समय किसी की कॉल आने पर मोबाइल फोन से बात करते हुए सड़क पार करने लगी। इसी दौरान वाराणसी से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक उसे सीएचसी ले जाकर भर्ती कराने के बाद बस लेकर चला गया। डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए शोभावती को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहां हालत और बिगड़ जाने पर उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर आ गए। पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।