जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई,

 जौनपुर।  नगर में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान हर कोई भेदभाव मिटाकर रथ खींचने को आतुर दिखाई दिखा। इसमें शामिल हाथी, घोड़ा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मार्ग के दोनों तरफ से पुष्पवर्षा होती रही। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में हर कोई हाथ उठाकर भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगा रहा था। यह अलौकिक व अनुपम दृश्य  देखकर श्रद्धालु प्रसन्न हुए।
नगर के रासमंडल स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से गुरुवार को भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गई। इलाहाबाद से आई इस्कान भक्तों की टीम व स्थानीय कलाकारों द्वारा डांडिया नृत्य किया गया। फूल-मालाओं और रंग-बिरंगे बिजली के झालरों से मंदिर में भव्य सजावट की गई थी। बरसात हो जाने से रथयात्रा महोत्सव में भी भक्तों का उत्साह कम नहीं पड़ा। आचार्य डा.रजनीकांत द्विवेदी के नेतृत्व में पूजा के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा को खिचड़ी का भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
आरती के बाद रथ को यजमान कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव द्वारा खींच कर शुभारंभ किया। भ्रमण के पश्चात देर रात्रि श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में पहुंचकर रथयात्रा समाप्त हुई। आभार संस्था अध्यक्ष शशांक सिंह ने व्यक्त किया।

Related

news 3705381090890563445

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item