प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत लेने वाला सर्वेयर बर्खास्त

जौनपुर।  प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से आवास के नाम पर रिश्वत लिए जाने के आरोप में परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार ने कंसलटेंट मेसर्स सरयू बाबू इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नियुक्त सर्वेयर विनीत प्रताप सिंह को बर्खास्त करा दिया है। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि 17 जून को नगर पालिका परिषद शाहगंज में रात्रि 8.30 बजे सभासद सरोजा देवी के पति रामदवर के साथ हुई मारपीट की घटना को संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रिश्वत के कारण ही उक्त मारपीट की घटना घटित हुई और इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में कार्यरत सर्वेयर विनीत प्रताप सिंह एवं नगर पालिका परिषद शाहगंज में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर अमित कुमार शर्मा दोषी पाए गए। अमित कुमार शर्मा के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शाहगंज को पत्र प्रेषित किया गया है, जबकि विनीत प्रताप सिंह बर्खास्त कर दिया गया। 

Related

news 2966910702445255227

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item