कैडिल मार्च निकालकर दी श्रध्दाजंलि
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_817.html
जौनपुर। सोनभद्र काण्ड के विरोध में व नर संहार में मारे गये लोगो श्रध्दाजंलि देने के लिए अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा ने आज रोडवेज से लेकर कलेक्ट्रेट तक कैडिल मार्च निकालकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। इस दरम्यान महासभा के लोगो ने इस मामले की जांच सीबीआई कराने मांग के साथ मृतक के परिवार वालों 50 -50 लाख रूपये दिये जाने की मांग किया, सभी दोषियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाय तथा उक्त विवादित भूमि पर मृतको का स्मारक बनाये जाने की मांग किया।

