स्री तकनीक से धान की खेती कर जल की बचत करें किसान : डा. रमेश यादव

जौनपुर।  कृषि विभाग द्वारा सोमवार को बदलापुर ब्लाक परिषर में खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहा कृषि अधिकारियों द्वारा उपस्थित किसानों को धान की स्री पद्धति यानि कम पानी कम बीज कम उर्बरक में दूना उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकीयो से प्रशिक्षित किया गया।
   उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी तक यह भ्रांतिया थी कि धान केवल खड़े जल में ही उत्पादन दे सकता है, लेकिन अब  वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि धान एक जलीय पौधा नही है , केवल खेत में उचित नमी बनाकर स्री पद्धति से कृषि निवेशों की बचत करते हुए अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस पद्धति में बहुत कम दिन की पौध की रोपाई केवल 8 से 12 दिन के पौधों की रोपाई 25×25 सेमी की दूरी पर कीचड़ नुमा खेत में की जाती है। इसमे बीज मात्र 5 किग्रा प्रति हेक्टेयर लगते है। खेत में पानी खड़ा नही किया जाता है बल्कि केवल नमी बनाया जाता है।
    डा. यादव ने बताया कि स्री पद्धति से धान की खेती करने पर 90 प्रतिशत बीज, 80 प्रतिशत जल एवं 50 प्रतिशत उर्वरकों की बचत करते हुए सामान्य विधि से दोगुना उत्पादन प्राप्त कर कम लागत में अधिक उत्पादन लेकर कृषि का सतत् विकास कर सकते है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार किसानो के विकास के लिए पीएम किसान सम्मान निधि, ऋण माफी, प्रधानमंत्री बीमा, कृषि सिंचाई योजना एवं यंत्रीकरण पर भारी अनुदान दे रही है। उन्होंने किसानों से विशेषज्ञ द्वारा बताई गयी धान की स्री विधि यानि कम पानी में खेती करने तथा मोटे खाद्यान्नों की फसलें लेने का सुझाव दिया।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह ने ड्रम सीडर विधि से धान की खेती की तकनीक बताई। पशु चिकित्सक डा. बटेश्वर नाथ ने वर्षात में पशुओं के रखरखाव एवं टीकाकरण की जानकारी दिया। प्रधान मनोज सिंह ने फसलों की लाइन में बुआई से होने वाले लाभ के बारे में बताया। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख प्रभावती कन्नौजिया तथा संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। आभार ज्ञापन एडीओ कृषि सतई राम ने किया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह, प्रगतिशील किसान धर्मेन्द्र सिंह, उमाशंकर मिश्र, घनश्याम, अजय सिंह आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में महराजगंज ब्लाक में आयोजित गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डा. अनिल यादव एवं जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौवे ने किसानों की आमदनी बढ़ाने की तकनीकीयो एवं रणनीतियों से जागरूक किया। इस मौके पर शिव कुमार सिंह, हरिशंकर, अमरनाथ आदि मौजूद रहे।

Related

news 2485827083420819069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item