सर्पदंश से छात्रा सहित दो युवती हुई अचेत, हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_916.html
मछलीशहर,जौनपुर। तहसील क्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में दो युवती को सर्प ने काट लिया। युवतियों के ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सिकरारा थाना क्षेत्र बभनौली गाँव निवासी 19 वर्षीय प्रीति मिश्र पुत्री त्रिभुवन नाथ मिश्र शनिवार रात खाने के बाद घर के अंदर सोने जा रही थी। सोने से पहले वह घर का दरवाजा बंद करने गई। इसी दौरान दीवाल पर चढ़ रहा एक सांप उसके हाथ मे काट लिया। साँप काटते ही जोर से चिल्लाते हुए वह अचेत हो गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा सर्प भी वही मौजूद था। परिजन सर्प को मारकर प्रीति को मछलीशहर सीएचसी लेकर आये जहाँ चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर दिया। प्रीति स्नातक की छात्रा है। जबकि मछलीशहर कोतवाली के करौंदी गाँव निवासी 18 वर्षीय ज्योति गुप्ता पुत्री झगड़ू प्रसाद धान के खेत में रोपाई कर रही थी। इसी दौरान सर्प ने उसे काट लिया। परिजन उसे सीएचसी लेकर आये जहाँ एन्टी स्नैक इंजेक्शन लगवाया। किन्तु हालत में सुधार नही हुआ। परिजन उसे भी जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ उसका भी इलाज चल रहा है।
सिकरारा थाना क्षेत्र बभनौली गाँव निवासी 19 वर्षीय प्रीति मिश्र पुत्री त्रिभुवन नाथ मिश्र शनिवार रात खाने के बाद घर के अंदर सोने जा रही थी। सोने से पहले वह घर का दरवाजा बंद करने गई। इसी दौरान दीवाल पर चढ़ रहा एक सांप उसके हाथ मे काट लिया। साँप काटते ही जोर से चिल्लाते हुए वह अचेत हो गई। परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा सर्प भी वही मौजूद था। परिजन सर्प को मारकर प्रीति को मछलीशहर सीएचसी लेकर आये जहाँ चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर दिया। प्रीति स्नातक की छात्रा है। जबकि मछलीशहर कोतवाली के करौंदी गाँव निवासी 18 वर्षीय ज्योति गुप्ता पुत्री झगड़ू प्रसाद धान के खेत में रोपाई कर रही थी। इसी दौरान सर्प ने उसे काट लिया। परिजन उसे सीएचसी लेकर आये जहाँ एन्टी स्नैक इंजेक्शन लगवाया। किन्तु हालत में सुधार नही हुआ। परिजन उसे भी जिला अस्पताल लेकर गए जहाँ उसका भी इलाज चल रहा है।

