कांवरियों की सेवा के लिए दल रवाना

जौनपुर।  कांवरियों की सेवा हेतु लगातार सात वर्षो से कार्यरत बेचन राम बनमाली लाल चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती राजपत्ती पटेल  द्वारा झंडी दिखाकर सचल चिकित्सा वाहन एवं डॉक्टरों के दल की रवानगी किया गया। यह वाहन और उसके साथ साथ डॉक्टरों की टीम एवं 15 सहयोगी  के साथ लगातार  21, 22, जुलाई को चील्ह घाट मिर्जापुर से जौनपुर के बीच में कांवरियों की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएगी। टीम में प्रमुख रूप से अकिंचन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अमर नाथ पांडे , डॉ गौरव प्रकाश मौर्य,डॉक्टर प्रदीप सिंह, डॉ0 उदय श्रीवास्तव ,डॉ सुरेश पटेल,डॉक्टर दिनेश पटेल सहित उनके 12 सहयोगी अपने-अपने वाहनों के साथ विभिन्न बाजार एवम आवश्यकतानुसार फोन करने पर निशुल्क इलाज करेंगे अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा सबसे अच्छी सेवा मानव सेवा है।  जब अपने घर पर  जल लेकर आने वाले कावरिया शकुशल पहुचे क्योकि कावर उठाने से पहले वे किसी के बेटा ,भाई, पति,भी है।रास्ते में होने वाली तकलीफ को दूर करते हुए उसके घर तक सफल पहुंचा देंना ही सच्ची मानव व ईश्वर सेवा है। आगे भी संपूर्ण सावन भर रविवार के दिन सेवा चलती रहेगी टीम में प्रमुख रूप से सुभाष, कमलेश ,दुर्गा प्रसाद, अनुराग ,अवनीश ,रोहित ,मनोज, डब्बू ,उज्जवल,विनोद,  वकील ,मोहन की टीम दोपहिया वाहनों से चक्रमण  करती रहेगी।

Related

news 4095430715591547648

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item