डीएम , एसपी ने एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा , आधा दर्जन हिरासत में

जौनपुर। डीएम एसपी ने भारी पुलिस फोर्स के साथ एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर जबरदस्त छापेमारी  किया । बड़े अफसरों के धमकने से पुरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया । दलाल दीवार फाद कर भाग निकले , ऑफिस के बहार दुकानों पर छापेमारी करने पर भारी मात्रा में फॉर्म , आधार कॉर्ड , मार्कशीट बरामद हुआ है  , अधिकारियो ने सभी कागजात के साथ आधा दर्जन लोगो को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कस्र दिया है । डीएम ने एआरटीओ को कड़ी फटकार लगाते हुए सभी दुकानों की जाँच कराने का आदेश दिया है साथ ही यह भी कहा कि दुकानों का कमर्शियल राजिस्ट्रेंशन है या आवासीय इसकी भी जाँच किया जाय , इसके बाद अधिकारियो का करवा सीधे सीएमओ ऑफिस के पास स्थित दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने वाले कार्यालय पहुंचा तो दफ्तर में ताला लटकता मिला ,प्रमाणपत्र केंद्र बन्द मिला व दिव्यांग परेशान हाल में मिले । पूछताछ में पता चला धर्मापुर में कैम्प लगाया गया है । वही पर मौजूद है सभी । जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को फोन लगा कर निर्देश दिया कि प्रमाणपत्र बनवाने वाले दिन कोई भी कैम्प न लगाया जाये । व कार्यालय में परेशान हाल में खड़े दिव्यांगों को वाहन से कैम्प में ले जाकर प्रमाणपत्र बनवाया जाय व पुनः उन्हें कार्यालय लाकर छोड़े

Related

politics 3074280315459877184

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item