जौनपुर की जनता ने सम्भाला मोर्चा, बदमाशो के गोली नही डरा सकी साहसी युवाओ को,थानेदार को करनी पड़ी कड़ी मशकत , देखिये वीडियो में

जौनपुर। जिले में बेखौफ हो चुके बदमाशो से निपटने के लिए अब जनता ने खुद कमर कस लिया है। इसकी बानगी देखने को मिली है बदलापुर थाना क्षेत्र में। इस इलाके में आज एक बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने एक मजदूर पर कट्टे के बट से प्रहार करके उसकी मोबाइल छिनकर फरार हो गये। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणो ने बदमाशो का पीछा कर लिया इस दरम्यान बदमाशो ग्रामीणो पर धुवांधार फायरिंग भी कर रहे थे इसके बाद भी दिलेर जनता ने बदमाशो का पीछा करके एक बदमाश को पकड़कर जमकर पिटाई शुरू कर दिया। उधर मौका पाकर दो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कड़ी मशकत के बाद बदमाश को ग्रामीणो के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गयी। थानेदार को इस दरम्यान पिस्टल भी लहरानी पड़ी। आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओ से नाराज जनता चक्का जाम करके जमकर प्रर्दशन भी किया।
जौनपुर में आये दिन लूट,हत्या, डकैती समेत अन्य आपराधिक घटनाओ को बदमाश अंजाम दे रहे है। जनता में खौफ पैदा हो गया है। रविवार को बक्शा थाना क्षेत्र के सरायहरखू गांव के निवासी जितेन्द्र बिन्द पेशे से मजदूर है। वह काम करने के लिए बदलापुर थाना क्षेत्र के खमपुर गांव निवासी सौरभ सिंह के घर साइकिल से जा रहा था ,जैसे ही वह रामपुर इण्टर कालेज के पास पहुंचा था इसी बीच पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशो ने तमंचे के बट से प्रहार करके उसकी मोबाइल छिनकर फरार हो गये। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बदमाशो का पीछा कर लिया। इस दरम्यान बदमाश ग्रामीणो पर कई राउण्ड गोलियां चलायी। गोली चलने के बाद भी ग्रामीणो ने साहस नही छोड़ा। जिसका परिणाम रहा कि साढ़ापुर गांव के पास जंगल में एक बदमाश को ग्रामीणो ने पकड़ लिया दो बदमाश फरार हो गये। ग्रामीण बदमाशो को पकड़कर जमकर पिटाई शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बदलापुर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल साथ मौके पर पहुंचकर कड़ी मशकत के बाद बदमाश को ग्रामीणो के चंगुल से निकालकर थाने ले गये। इस दरम्यान दारोगा को सर्विस रिवाल्वर भी निकालनी पड़ी थी लेकिन उन्होने फायरिंग नही किया। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दारोगा हाथ में रिवाल्वर लिए हुए किस तरह से ग्रामीणों के चुगंल से बदमाश को अपनी कस्टडी में लेकर जा रहे है। इस दरम्यान ग्रामीण बार बार बदमाश को पीटने का प्रयास कर रहे है।
प्रतिदिन हो रही घटनाओ से आजीज आयी जनता चक्का जाम करके प्रर्दशन किया। जनता की मांग है कि यहां पर पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे लगायी जाय 

Related

news 2704716912064482194

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item