सीएमओं ने किया केन्द्र का औचक निरिक्षण

जौनपुर।  केराकत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडेय ने औचक निरीक्षण करते हुए अस्पताल का जायजा लिया इस दौरान 26 कर्मचारी मौके पर मिले जबकि 8 नदारद थे 20 संविदा कर्मी मौजूद रहे।  सीएमओ  ने डॉ0 आला प्रसाद को प्राइवेट ड्राइवर को सरकारी आवास में रहने पर फटकार लगाई कहा प्राइवेट ड्राइवर को आवास खाली करने के लिए नोटिस दे दीजिए, यदि खाली नहीं हो पाता है, तो उस पर एफआईआर कर पुलिस प्रशासन द्वारा खाली कराया जाए। उन्होने  कहा कि जिले में 170 डॉक्टर व चीफ फार्मासिस्ट की कमी है।इसे जल्द ही पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।मौके पर ही कांग्रेस के मछलीशहर कोऑर्डिनेटर व अधिवक्ता अनिल कुमार सोनकर पहुंच गए और एक पत्र सौंपते हुए सीएमओ   से आग्रह किया कि यहां पर एक सर्जन डॉक्टर व एक महिला डॉक्टर की नियुक्ति की जाए जिससे आम जनमानस को राहत मिले। अधिवक्ता गांगुली ने यह भी कहा कि हम 2 महीने तक इंतजार करेंगे यदि यहां डॉ0 की नियुक्ति नहीं होती है तो हम प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

Related

news 8152306302600317630

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item