तीन दुकानों में आग से लाखो का नुकसान
https://www.shirazehind.com/2019/09/blog-post_295.html
जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के फूलखाँ मोहल्ला इंटर कालेज के सामने बीती रात तीन दुकान मे भीषण आग लगने से लाखो का सामान व नगदी रूपये जल कर राख हो गया। इन तीन दुकान मे दो दुकान पिता मोहम्मद मुर्तजा का बैग अटैची आदि का दुकान है व पुत्र माहम्मदे चाँद की जूता चप्पल का दुकान है वही दूसरे दुकान से सटे मो0 इरसाद पुत्र मो इदरीश की चूड़ी व चप्पल का दुकान है जो जल कर राख हो गयी। रात में अपनी दुकान को बंद कर के रोज की तरह कल भी दुकान को बंद कर के अपने घर गए थे। रात मे दुकान को जलते देख कुछ लोग दुकान मालिक को मोबाइल पे सूचना दी तो दुकानदार अपने दुकान पर पहुच के 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पे पहुच के फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर मे फायरब्रिगड मौके पे पहुच के आग को काबू मे पाया जिस से और दुकानो मे आग लगने से बचा लिया गया , अभी तक आग लगने का कारण पता नही चला कि आग कैसे लगी।