भारी वर्षा से दुर्गापूजा की तैयारियों में बाधा

जौनपुर । अनवरत   बारिश ने रामलीला और दुर्गापूजा की तैयारियों में बाधा डाल दिया है। गुरुवार से लगातार बारिश के चलते पंडालों का निर्माण कार्य रुक गया है वहीं पूरी सजावट खराब हो रही। ग्रामीण अंचलों में पूजनस्थलों पर पानी भर गया है। रामलीला देखने के लिए भी नाममात्र के दर्शक पहुंच रहे हैं। शारदीय नवरात्र में महिषासुर मर्दनी मां दुर्गा के पूजन की धूम रहेगी। अस्सी के दशक से कोलकाता की तर्ज पर सामाजिक एवं रचनात्मक संस्था गीतांजलि ने जागेश्वर नाथ मंदिर आलमगंज (टैगोरनगर) में भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की परंपरा शुरू की। धीरे-धीरे और पूजन समितियां अस्तित्व में आती गईं। अब जिलेभर में लगभग 1900 स्थानों पर पंडालों में मां दुर्गा की भव्य व नयनाभिराम प्रतिमाएं प्रतिष्ठापित की जाती हैं। नवरात्र शुरू होने में एक दिन बचा है। पंडालों के निर्माण तैयारी अंतिम रूप दिया जा रहा है। कारीगर दिन-रात प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने और पंडाल निर्माण व सजावट में लगे हुए हैं। पूजन समितियों में पंडालों को आकर्षक बनाने की होड़ मची है। पूजन शुरू होने के दो दिन पूर्व से लगातार हो रही बारिश के चलते बाधा उत्पन्न हो गई है। खराब मौसम देख अधिकांश समितियों ने वाटरप्रूफ पंडालों का निर्माण शुरू कर दिया है। अधिकांश स्थानों पर श्रमिक भीगकर कार्य कर रहे हैं। 
 जनपद में 1950 स्थानों पर पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित करके मां दुर्गा का पूजन किया जाता है। महासमिति से पंजीकृत समितियों की संख्या 609 है। रविवार को पंडालों में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन आरंभ होगा। 

Related

news 4462812028748504270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item