लगातार वर्षा से जनजीवन पंगु , कई मकान जमीदोज

जौनपुर । जिले में लगातार हो रही वर्षा से जहां जनजीवन पंगु हो गया है। वहीं इससे उत्पन्न अनेक समस्याओं से लोगों मंें हाहाकार मच गया है। कई मकान धराषाई हो गये है। जलजमाव के कारण आवागमन ठप हो गया है और बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है। लोग घरों में कैद हो गये है और रोज कमाने खाने वाले गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के समक्ष कठिनाइयों का दौर षुरू हो गया है। अष्विन माह में मघा नक्षत्र की बारिष से लोग त्राहि त्राहि करने लगे है। अनेक मकान टपकने लगे है तो सैकड़ों मकानों की गिरने की आषंका बढ़ गयी है। कमजोर और जर्जर मकानों में रहने वालों की नींद हराम हो गयी है वे बारिष के बन्द होने के लिए प्रार्थना कर रहे है। इस हालात हो देखते हुए भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने शनिवार तक कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद करने का आदेश दिया है । यह जानकारी बीएसए  राजेंद्र सिंह दी है ।  पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का मिट्टी से बना कच्चा मकान जमीदोज होना शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। घर में मलबे में दबने से गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।जानकारी के अनुसार निरन्तर हो रही बारिश में सुइथाकला विकासखण्ड स्थित जहीरूद्दीनपुर गांव निवासी खरभान, राजाराम,संजयऔर टिल्ठू का कच्चा मकान मकान गिर गया और घर के  अंदर रखी हजारों की गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई। घर गिरने के बाद परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश हैं। सूचना के बाद भी जांच के लिए  राजस्व टीम नहीं पहुंची। शहर से ग्रामीणांचल तक बीते 36 घंटे से बारिश हो रही इसके चलते नगर के पुरानी बाजार के बाजारभुआ मोहल्ले में बिजली खराब हो गयी है। काफी देर से बिजली ना आने से लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते उन्हें पानी भी नसीब नहीं हो रहा है।   शहर क्षेत्र में गुरूवार को भोर से कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हो रही है जिसके चलते आम जनजीवन अस्तकृव्यस्त हो गया है। मौसम अलर्ट को देखते हुए बीएसए ने एक से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं छोटे व्यापारी, मजदूर भी घर पर बैठे है। नगर के पुरानी बाजार में लगभग 24 घण्टे से बिजली खराब है जिसकी शिकायत जेई से करने के लिए उन्हें फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। इस बारिश में जहां लोग घर से निकलने नहीं पा रहे है वहीं बिजली न रहने से पानी आदि की समस्याओं से जूझना  पड़ रहा है। लगातार हो रही   बारिश से नदी,नाले सभी उफान पर है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। षुक्रवार को कार्य दिवस होने के बाद भी सरकारी दफ्तरो  में छुट्टी जैसा माहौल दिखा।कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे लेकिन कोई भी वादकारी,फरियादी नजर नही आया। उधर अधिवक्ताओ की झलक नाम मात्र ही दिखाई पड़ी। गोमती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी घाट डूब गये है। बाढ़ की स्थित को भांपते हुए निचले इलाके के लोग सशांकित हो गये है।उधर डीएम ने बाढ़ चैकियो की स्थापना पहले ही कर दिया है। सभी चैकियों से जल स्तर का बराबर इनपुट ले रहे है। उधर गोपीघाट डूबने से होने वाली दैनिक आदि गंगा गोमती की आरती पानी के अंदर खडे होकर करना पड़ सकता है।इस कार्यक्रम के संयोजक गौतम गुप्ता ने बताया कि यदि घाट पर ढाई फीट तक पानी रहा तो घट पर ही आरती होगी उससे अधिक पानी हुआ तो मंदिर के चबुतरे पर आरती की जायेगी।

Related

news 8797624513095822074

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item